Top 16 Best Bina Fita Wala Juta Reviews and Suggestions (बिना फिता वाला जूता)

Don't Forget to Share This Article!

कोई भी जूता बिना फिता वाला होने का सबसे बड़ा फायदा यह है की उलझे हुए फिते से आसानी छुटकारा मिल ही जाता है। और इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता की अन्य जूतों की तुलना में बिना फिता वाला जूता ज्यादा आरामदायक होता है। स्पोर्ट्स, एडवेंचर, ट्रेकिंग, हाइकिंग के लिए यह जूता ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि उबड़ खाबड़ इस्तेमाल पर भी यह पैरो को जूते के अंदर सुरक्षित रखता है।

आजकल के लेटेस्ट ट्रेंड्स और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए, विभिन्न डिज़ाइन्स के साथ हर प्रकार के बिना फिते के जूते खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसीलिए आज Juta Juta आपके साथ शेयर कर रहा है, ऐसे ही ट्रेंडी, स्टाइलिश बिना फिता वाला जूता।

बिना फीता वाला जूता फॉर Men

रोजाना इस्तेमाल के लिए या फिर ज्यादातर किसी भी प्रकार के एडवेंचर और स्पोर्ट्स के लिए ही पुरुषों में बिना फिता वाला जूता पहना हुआ देखा जाता है। शॉर्ट्स, जिन्स, ट्राउज़र आदि के साथ जूता पुरुषों के लूक को आकर्षक बनाता है। ज्यादातर यह जूता आसानी से पहनने और उतारने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ही खरीदा जाता है। आपकी इसी उद्देश्य और पसंद को ध्यान में रखते हुए, हम आपके साथ साझा करने जा रहे है –

List of 8 Bina Fita Wala Juta for Men

1. Adidas Men’s Walking Shoes

Adidas का यह बिना फिता वाला जूता सिंथेटिक और मेश फैब्रिक से बना हुआ है। जूते की सोल पर ग्रीप लाइन्स है, जो जूते की पकड़ मजबूत कर फिसलन से बचाता है। जूते का फैब्रिक स्ट्रेचेबल है, जो जूता आसानी से पहनने और फिट बैठने में सहायक है। जूते का वजन सिर्फ 300 ग्राम है, जो वजन में हलका होने के साथ टिकाऊ भी है। जूता ब्लैक और व्हाइट के साथ ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे इन रंगो में भी उपलब्ध है। जूते की साइज और डिज़ाइन के साथ इसकी कीमत भी बदलती है।

Impressions:

  • जूते के सोल की पकड़ मजबूत होने के साथ यह स्लिप रेजिस्टेंट भी है।
  • जूता बिना फिता वाला होने की वजह से पहनने और उतारने में आसान है।
  • जूते का अंदरूनी सोल पसीना अवशोषित कर पैरो को सुखा रखने में सहायक है।

2. Campus Men’s Pro Walking Shoes

अगर आप रनिंग या वॉकिंग के लिए जूता खरीदना चाहते है, तो Campus का यह बिना फिता वाला जूता जरूर खरीदे। Amazon पर यह जूता ब्लैक, ब्लू और रेड इन तीन रंगो में उपलब्ध है। जूता बिना फिता वाला होने के साथ ही इसकी बुनी हुई आकर्षक डिज़ाइन पैरो में पहनने के बाद सुंदर दिखती है। मेश फैब्रिक से बना होने के कारण इसपर किसी भी प्रकार की पॉलिश या शाइनर का उपयोग नहीं किया जा सकता है।

Impressions:

  • जूता अच्छी क़्वालिटी के मटेरियल से बना होने की वजह से टिकाऊ है।
  • खेलकूद के लिए बजट फ्रेंडली बिना फिता वाला जूता।
  • लंबे समय तक पहनने और चलने के लिए आरामदायक जूता।

3. Columbus Men’s Plasma Sports Running Shoe

Columbus का यह मेश फैब्रिक से बना हुआ जूता वाटरप्रूफ है, जिसे बारिश के मौसम के साथ ही वाटर साइट्स पर आसानी से पहना जा सकता है। बिना फिता वाला जूता का अंदरूनी सोल बेहद सॉफ्ट है, जो पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक है। जूते का अंदरूनी सोल पैरो में पसीना न आने के लिए फायदेमंद है, जिस कारण रनिंग, जॉगिंग, वॉकिंग और जिम वर्कआउट के लिए यह बेहतरीन जूता है। Amazon पर यह जूता 6 विभिन्न रंगो के साथ 6 से 10 इंच की साइज में खरीदने के लिए रेड बटन पर क्लिक करें।

Impressions:

  • Waterproof Bina fita wala juta।
  • गर्मी, बारिश और ठंड तीनों मौसम में पहनने के लिए फायदेमंद जूता।
  • जूता पैरो में पुरी तरह से फिट बैठता है।

5. Asian Super walk Sports And Running Shoes For Men

अगर आप वर्ष के तीनों सीजन में पहनने के लिए एक सीजन फ्रेंडली जूता खरीदना चाहते है, तो Asian का यह ग्रे रंग का बिना फिता वाला जूता अवश्य खरीदें। जूता वजन में हलका होने के साथ स्लिप रेजिस्टेंट भी है। जूता बिना फिता वाला होने का यह फायदा है, की इसे ट्रेकिंग, हाइकिंग, बाइक राइडिंग, जॉगिंग, स्केटिंग के लिए पहना जा सकता है। जूते का अंदरूनी सोल सॉफ्ट होने की वजह से यह पैरो में दर्द तथा दबाव बनने से नुकसान नहीं पहुंचाता है। ग्रे रंग के साथ सफ़ेद रंग में जूता 1 हजार से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Impressions:

  • जूते को पानी के साथ साफ कर सकते है।
  • जूता बिना फिता वाला होने के कारण पैरो में असहजता महसूस नहीं होती है।
  • लंबे समय तक चलने, दौड़ने के लिए उपयुक्त।

6. Liberty Warrior Highly Flexible Running Shoes

अगर आप नियॉन रंग पहनना ज्यादा पसंद करते है, तो यह बिना फिता वाला जूता अवश्य खरीदे, जो नियॉन ग्रीन और ब्लैक कलर के साथ ऑरेंज और ग्रे कलर में भी उपलब्ध है। जूते का अंदरूनी सोल पैरो को जूते के अंदर सुखा रखने के साथ ही बदबू से दूर रखता है। जूता वाटरप्रूफ होने की वजह से इसे रनिंग, जॉगिंग और वॉकिंग के अलावा वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी पहनना फायदेमंद है।

Impressions:

  • बिना फिता वाला जूता वाटरप्रूफ है, जिसे बारिश में भी पहना जा सकता है।
  • जूते का अंदरूनी सोल पैरो को गर्मी महसूस नहीं होने देता है।
  • जूते का नियॉन ग्रीन और ब्लैक रंग का कॉम्बिनेशन आकर्षक है।

7. Sparx Men’s Running Shoe

अगर आप किसी को भी गिफ्ट में एक अच्छी क़्वालिटी का और बजट फ्रेंडली जूता देना चाहते है, तो Sparx का यह जूता अवश्य खरीदे और गिफ्ट करें। जूता बनाने में इस्तेमाल की गई सामग्री अच्छी क़्वालिटी की होने के कारण यह मजबूत और टिकाऊ है। जूता वाटर रेजिस्टेंट होने के बावजूद भी इसे पानी से साफ नहीं किया जा सकता है। ब्लैक, टिल, ब्लू, नेवी ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे इन शेड्स के साथ यह बिना फिता वाला जूता 6 से 12 इंच की साइज में डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए रेड बटन पर क्लिक करें।

Impressions:

  • जूते का यूनिक और स्टाइलिश डिज़ाइन आकर्षक है।
  • रोजाना लंबे समय तक पहनने और चलने के लिए फायदेमंद।
  • जूता वाटर रेजिस्टेंट और वजन में हलका है।

8. Red Tape Men’s Walking Shoes

Red Tape के इस जूते का नीले और सफ़ेद रंग का कॉम्बिनेशन और बुनी हुई डिज़ाइन सिंपल लेकिन आकर्षक है। जूता का डिज़ाइन देखते ही पसंद आ जाता है, और रोजाना पहनने पर यह स्टाइलिश और सुंदर भी दिखता है। Red Tape के इस बिना फिता वाला जूता की खासियत यह है, की आप इसे Amazon पर EMI पर भी खरीद सकते है, हालांकि की यह सिर्फ ब्लैक और नेवी ब्लू इन दो रंगो में उपलब्ध है।

Impressions:

  • Juta bina Fita Wala होने के कारण जूते की पकड़ मजबूत है।
  • जूते की बुनी हुई डिज़ाइन इसे आकर्षक लूक प्रदान करती है।
  • जूते की परफेक्ट फिटिंग चलते समय पैरो को नुकसान नहीं पहुंचाती है।

9. Style lure Men’s Synthetic Leather Black Formal Shoes

Style lure का यह फॉर्मल जूता बिना फिता वाला होने के साथ ही सिंथेटिक लेदर से बना हुआ है। जूते को फॉर्मल ड्रेस के साथ लंबे समय तक पहनने के लिए इसका अंदरूनी सोल सॉफ्ट मटेरियल का इस्तेमाल कर बनाया गया है। ऑफिस या कालेज में रोजाना पहनने के लिए एक बेहतरीन और बजट फ्रेंडली जूता है। जूते को साफ करने के लिए पानी का उपयोग नहीं करना है। Amazon पर यह जूता 600 से भी कम कीमत पर खरीदने के लिए रेड बटन पर क्लिक करें।

Impressions:

  • Stylish formal bina fita wala juta
  • जूता सिंथेटिक लेदर से बना होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी है।
  • फॉर्मल ड्रेस के साथ रोजाना पहनने के लिए उपयुक्त।

If you have low bugdet then dont worry, We researched 17 best Joote under 500 Rs

Juta Price 500 में Amazon पर सबसे सस्ता जूता लिस्ट (Best Shoes Under 500 Rs)

बिना फीता वाला जूता फॉर Women

ज्यादातर लड़कियां बिना फिता वाला जूता ही पहनना पसंद करती है, फिर वह loafer हो या फिर Ankle high boots, फॉर्मल जूता हो या फिर स्पोर्ट्स जूता। हालांकि आपकी इसी पसंद का विशेष ध्यान रखते हुए JutaJuta आपके साथ साझा कर रहा है –

List of 8 Bina Fita Wala Juta For Women

1. Furiozz Women’s Ankle Length Heel Boots

Furiozz का यह बिना फिता वाला जूता का डिज़ाइन यूनिक और आकर्षक होने के साथ ही जिन्स, शॉर्ट्स या ट्राउज़र के साथ पहनने पर यह ज्यादा आकर्षक लूक प्रदान करता है। जूते का डिज़ाइन ब्राउन, खाकी और ब्लैक इन रंगो में उपलब्ध है। जूता सिंथेटिक लेदर से बना होने के कारण मजबूत और टिकाऊ है। यह जूता बिना फिता वाला होने की वजह से पूरे दिन पहनने के लिए आरामदायक है। जूते चमकाने के लिए इसपर किसी भी प्रकार की पॉलिश या शाइनर का उपयोग न करें।

Impressions:

  • सिंथेटिक लेदर से बना Bina fita wala juta।
  • जूता वजन में हलका होने के साथ टिकाऊ भी है।
  • स्टाइलिश जूता रोजाना ऑफिस पहनने के लिए उपयुक्त।

2. Sparx Women’s Walking Running shoes

अगर आप स्टाइलिश जूता पहनना पसंद करते है, तो Sparx का यह बिना फिता वाला जूता जरूर पहने। पीच कलर का बॉटम सोल, सफ़ेद रंग का सोल और बुनी हुई डिज़ाइन का जूता दिखने में आकर्षक है। जूते के डिज़ाइन को देखकर यह ध्यान में आ ही जाता है, की वॉकिंग, रनिंग, रेस, योगा करते समय यह जूता पहनने के लिए उपयुक्त है। जूते का बाहरी सोल मजबूत होने के साथ ही अंदरूनी सोल पैरो पर तनाव कम कर इन्हें पैरो को सूखा रखने में सहायक है। Sparx यह जूता EMI पर खरीदने के लिए रेड बटन पर अवश्य क्लिक करें।

Impressions:

  • जूता EMI पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
  • जूते का अंदरूनी सोल पैरो को सुखा रखने में सहायक है।
  • बजट फ्रेंडली जूता बिना फिता वाला।

3. Asian Melody Loafer For Men

रोजाना इस्तेमाल के लिए एक सस्ता और अच्छी क़्वालिटी का जूता खरीदना चाहते है, तो Asian का यह मेश फैब्रिक से बना हुआ बिना फिता वाला जूता अवश्य खरीदें। जूते की बुनी हुई डिज़ाइन के साथ यह पिंक, ब्लैक और ब्लू इन तीन रंगो में उपलब्ध है। जूता पानी के साथ आसानी से साफ किया जा सकता है, साथ ही यह सूखता भी जल्दी है। जूते का मुख्य उपयोग इसे तीनों सीजन में पहनने के लिए कर सकते है।

Impressions:

  • जूते का डिज़ाइन यूनिक और आकर्षक भी है।
  • टिकाऊ और बजट फ्रेंडली Bina fita wala juta।

4. Red Tape Walking Shoes For Women

Red Tape का यह मिंट ग्रीन कलर का बिना फिता वाला जूता की बुनी हुई डिज़ाइन आकर्षक और स्टाइलिश भी है। साथ ही यह पिंक, पिच, टिल, नेवी ब्लू, पर्पल आदि रंगो में उपलब्ध है। जूता बिना फिता वाला होने की वजह से इसकी पकड़ मजबूत होने के साथ ही चलने में आरामदायक भी है। जूते का साइज 3 से 7 इंच तक उपलब्ध है, लेकिन साइज के अनुसार जूते की कीमत बदल जाती है।

Impressions:

  • जूते का सोल जूते की पकड़ को मजबूत बनाने में सहायक।
  • रनिंग, जॉगिंग के लिए उपयुक्त बिना फिता वाला जूता।
  • जूता वजन में हलका होने के कारण चलने में आरामदायक।

5. Sparx Women’s Sports Shoes

Sparx का यह बिना फिता वाला जूता ऑरेंज और ग्रे कलर के कॉम्बिनेशन के साथ पिंक और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है। मेश फैब्रिक से बना जूता वाटर रेजिस्टेंट होने के बावजूद भी इसे पानी के साथ साफ करना प्रतिबंधित है। जूते का मेश फैब्रिक और TPR मटेरियल से बना सोल जूते को मजबूत और टिकाऊ बनाता है। जूते का साइज और डिजाइन अनुसार इसकी कीमत बदल जाती है, लेकिन फिर भी जूता 1 हजार से भी कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Impressions:

  • Water Resistant Bina Fita Wala Juta।
  • जूते में इस्तेमाल अच्छी क़्वालिटी का मटेरियल इसे मजबूत बनाता है।

6. Puma Women’s Soft ride Sophia Walking Shoe

अगर आप ब्रैंडेड बिना फिता वाला जूता पहनना पसंद करते है, तो Puma का यह जूता अवश्य खरीदें और पहने। जूता ब्लैक, गोल्डन और सफ़ेद रंग के कॉम्बिनेशन के साथ काफी यूनिक दिखता है, साथ ही पैरो में पहनने के बाद आकर्षक लूक प्रदान करने में सहायक है। साथ ही यह पिच, पिंक, ब्लू, ऑरेंज आदि रंगो की डिज़ाइन के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। जूते का वजन 700 ग्राम है, जो हलका होने की वजह से पैरो में भारीपन महसूस नहीं होता है।

Impressions:

  • बिना फिता वाला जूता का डिज़ाइन आकर्षक है।
  • जूते का गोल्डन और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन आकर्षक है।
  • रनिंग, जिम वर्कआउट, योगा आदि के लिए फायदेमंद जूता।

7. Skechers Women’s Big Step Sneaker

आप अगर रनिंग, जॉगिंग के लिए एक अच्छी क़्वालिटी का बिना फिता वाला जूता खरीदना चाहते है, तो Sketchers का यह जूता अवश्य खरीदे। जूते का अंदरूनी सोल मेमरी फोम से बना होने के कारण उबड़ खाबड़ और कठिन इस्तेमाल पर भी यह पैरो को सुरक्षित रखने में सहायक है। Sketchers का यह जूता बिना फीता वाला होने की वजह से पैरो में पुरी तरह से फिट बैठता है। जूते की बदलती डिज़ाइन और साइज के साथ 2 से 4 हजार की रेंज में Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Impressions:

  • जूता बिना फीता वाला होने के साथ ही, वजन में हलका भी है।
  • जूते का मेमरी फोम से बना अंदरूनी सोल पैरो के लिए आरामदायक।

8. Marc Loire Women’s Knitted Loafer Shoes

Marc Loire का यह बिना फिता वाला जूता, मेश फैब्रिक से बना होने के साथ ही यह बुनी हुई डिज़ाइन में हैंडमेड और आकर्षक दिखता है। जूते की फिटिंग पैरो में कसी हुई महसूस नहीं होती है, बल्कि जूता पैरो में पुरी तरह से फिट बैठता है। यह जूता बिना फीता वाला होने के कारण एथनिक और माडर्न ड्रेसेस के साथ रोजाना पहनने के लिए उपयुक्त है। Amazon पर यह जूता ब्लैक, मरुन, ग्रे, गुलाबी, पिच, पर्पल आदि रंगो में डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए रेड बटन पर क्लिक करें।

Impressions:

  • जूता 10 से भी ज्यादा रंगो में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
  • वर्ष के तीनों मौसम में पहनने के लिए उपयुक्त Juta bina fita wala।
  • रोजाना ऑफिस या कालेज में लंबे समय तक पहनने के लिए फायदेमंद।

Read more from below link about 20+ Ladies shoes reviews before buy

Best Ladies Juta – लेडीज जूता Reviewed By JutaJuta

अच्छी क़्वालिटी का बिना फीता वाला जूता कैसे खरीदें?

किसी खास अवसर पर कौन से प्रकार का जूता पहनना चाहिए, कौन से मटेरियल का जूता अच्छी क़्वालिटी का होता है, जूता खरीदने से पहले हमें इन सारी बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। जूता फिता के साथ हो या बिना फिता के साथ एक अच्छी क़्वालिटी का बिना फिता वाला जूता खरीदने के टिप्स आपके साथ शेयर करने के लिए निम्नलिखित किए गए है।

  1. बिना फिता वाला जूता आप किसी खास अवसर के लिए या रोजाना इस्तेमाल या फिर एथनिक ड्रेस के साथ पहनने के लिए खरीदना चाहते है, यह सुनिश्चित करने के बाद आपके ड्रेस के साथ मेल खाता हुआ जूते का प्रकार चुने और खरीदें।
  2. जूता बिना फिता वाला होने के बावजूद भी यह मेश फैब्रिक, लेदर, कैनवस आदि प्रकार के मटेरियल के साथ बनाया जाता है। हालांकि जूते की अच्छी मटेरियल क़्वालिटी ही जूते को मजबूत और टिकाऊ बनाती है।
  3. जूता खरीदने से पहले आप इसे किस प्रकार के मौसम में पहन सकते है, यह जाँच ले, लेकिन कुछ जूतों को तीनों मौसम में भी पहना जा सकता है। ध्यान रहे की ठंडी जगह पहनने के लिए लेदर के जूते का और गर्म मौसम में मेश फैब्रिक से बने जूते का उपयोग करें।
  4. जूता बिना फिता वाला होने की वजह से इसका फैब्रिक स्ट्रेचेबल होना आवश्यक है। क्योंकि जूता पहनते और उतारते समय आसानी भी होती है साथ ही फैब्रिक स्ट्रेचेबल न होने पर खींचा तानी की वजह से जूता जल्द ही खराब हो सकता है।
  5. बिना फिता वाला जूता ज्यादातर लंबे समय तक पहनने के लिए फायदेमंद है, लेकिन यह सिर्फ मुमकिन है, जूते का अंदरूनी सोल सॉफ्ट और अच्छी क़्वालिटी के फैब्रिक से बना होने पर, जो जूते के अंदर पैरो सूखा रख सके और बदबू से बचा सके।

जूता बिना फिता वाला के फायदे / Bina Fita Wala Juta क्यों पहनना चाहिए।

  1. जूता बिना फिता वाला होने का मुख्य फायदा यही है, की यह पहनने और उतारने में एकदम आसान होता है। हालांकि जूते की इसी विशेषता को ध्यान में रखते हुए ही इसे बनाते समय थोड़े स्ट्रेचेबल फैब्रिक का उपयोग किया जाता है।
  2. जूता बिना फिता वाला होने के कारण इसमें इस्तेमाल स्ट्रेचेबल फैब्रिक जूता पहनने के बाद पैरो में किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचाते हुए पुरी तरह से फिट बैठता है।
  3. ज्यादातर यह जूता बिना फिता वाला होने की वजह से वजन में हलका ही होता है, जो जूते को पैरो में लंबे समय तक पहनने और चलने में आरामदायक साबित होता है।
  4. बिना फिता वाला जूता दिखने में आकर्षक और स्टाइलिश होता है, जिसे जिन्स, शॉर्ट्स, ट्राउज़र, फॉर्मल तथा एथनिक ड्रेस के साथ पहनने पर और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखता है। साथ ही आपके लूक को भी स्टाइलिश बना देता है।
  5. रनिंग, वॉकिंग और योगा के अलावा भी जूता एडवेंचर और स्पोर्ट्स के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जाता है। जो खेलकूद और ट्रेकिंग, हाइकिंग के वक्त पैरो में फिट बैठने के साथ बार-बार फिता निकलने और जूते की फिटिंग लूज़ होने से रोकता है।

Conclusion

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जूतों के इतने सारे विकल्प दिख जाते है, की एक अच्छी क़्वालिटी का जूता का चुनाव करना थोड़ा सा मुश्किल हो ही जाता है। लेकिन JutaJuta.com आपके लिए बेहतरीन जूतों के विकल्पों के साथ ही इनके ऑनलाइन रिव्यूज और जानकारी को परखने के बाद ही आपके साथ शेयर किया जाता है। मुझे उम्मीद है, की हमारे दिए गए सुझावों द्वारा आप अपने लिए एक बेहतरीन बिना फिता वाला जूता जरूर खरीदेंगे।

Frequently Asked Questions


क्या बिना फिता वाला जूता के साथ मौजे पहनने चाहिए?

जूते के साथ मौजे आप जूते के प्रकार और आपकी आवश्यकता अनुसार पहन सकते है।

क्या फॉर्मल ड्रेस के साथ बिना फिता वाला जूता पहना जा सकता है?

हाँ, अपने ड्रेस के ऊपर कौन सा जूता अनुकूल होगा यह जाँचकर पहने ताकि आप आकर्षक दिख सके।

कौन सा जूता आरामदायक है, फिता के साथ या बिना फिते का जूता?

जूता बिना फिता वाला होने की वजह से पैरो में फिट बैठता है, जो ज्यादा आरामदायक भी होता है।

क्या हम असली लेदर से बना बिना फिता वाला जूता खरीद सकते है?

हाँ, चमड़े का जूता, बिना फिता वाला खरीदने के लिए ऊपर दिए गए सुझाव जरूर देखें/ यहां पर क्लिक करें।

क्या खेलकूद के लिए बिना फीते के जूते का उपयोग करना चाहिए?

रनिंग, रेस आदि के लिए यह जूता पहनना एक अच्छा विकल्प है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *